आईसीसी की जारी ताजा टी-20 इंटरनेशनल रैंकिंग में हार्दिक पांड्या ने लंबी छलांग लगाई है. हार्दिक ने ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में मोहम्मद नबी से नंबर दो की पोजीशन छीन ली है और अब वह दुनिया के नंबर वन ऑलराउंडर बनने से महज एक कदम दूर हैं. शाकिब अल हसन और हार्दिक के बीच अब महज 2 प्वॉइंट्स का फासला है.
गिल या सूर्या किसको मिलेगा मौका? Pant को भी मिस करेंगे रोहित, WTC फाइनल पर भी बोले भारतीय कप्तान
हार्दिक का प्रदर्शन बतौर कप्तान श्रीलंका और न्यूजीलैंड सीरीज में कमाल का रहा था. दूसरी ओर, सूर्यकुमार यादव क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में विश्व के नंबर वन बल्लेबाज बने हुए हैं.न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक ठोकने वाले शुभमन गिल ने 168 पायदान की लंबी छलांग लगाई है और अब वह 30वें स्थान पर पहुंच गए हैं.