आईपीएल 2022 में हार्दिक पांड्या नई टीम अहमदाबाद की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं. 'ईएसपीयन क्रिकइंफो' की रिपोर्ट के अनुसार, शुभमन गिल और राशिद खान भी इस टीम में शामिल होंगे. बता दें कि 22 जनवरी को लखनऊ और अहमदाबाद टीम को तीन खिलाड़ियों का चुनाव करना है.
मुंबई इंडियंस ने इस बार हार्दिक पांड्या को रिटेन नहीं किया है. हार्दिक के पास इस लीग का अच्छा खासा अनुभव मौजूद है और उन्होंने मुंबई को चार बार चैंपियन बनाने में अहम किरदार निभाया था. वहीं, राशिद खान इस फॉर्मेट के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं और यही वजह है कि अहमदाबाद की टीम उनको टीम में शामिल करने का मन बना चुकी है.
रिपोर्ट के मुताबिक अहमदाबाद फ्रेंचाइजी हार्दिक और राशिद को 15-15 करोड़ की मोटी रकम देने वाली है.
IND vs SA: 'वह हमेशा रहेंगे हमारे लीडर', विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने पर बोले जसप्रीत बुमराह
केकेआर के लिए दमदार प्रदर्शन करने वाले शुभमन गिल अहमदाबाद की तीसरी चॉइस होंगे. गिल को फ्रेंचाइजी 7 करोड़ खर्च करके टीम से जोड़ने का मन बना चुकी है. रिपोर्ट के अनुसार गैरी कर्स्टन हेड कोच, आशीष नेहरा बॉलिंग कोच और विक्रम सोलंकी टीम के डायरेक्टर होंगे.