पाकिस्तान के खिलाफ हाईवोल्टेज मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने जिस तरह से आखिरी ओवर में शांत रहते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाई, उसकी तारीफ हर तरफ हो रही है. स्टार ऑलराउंडर ने महज 17 गेंदों में नाबाद 33 रन कूटे और पड़ोसी मुल्क से जीती हुई बाजी को छीन लिया. मैच के बाद हार्दिक ने अंतिम ओवरों में अपनी शानदार बल्लेबाजी का क्रेडिट धोनी को दिया.
IND vs PAK: 'आपका कप्तान अभी-अभी आउट हुआ है', Virat Kohli के शॉट सिलेक्शन पर गौतम गंभीर ने उठाए सवाल
हार्दिक ने कहा कि उन्होंने टीम इंडिया के लिए खेलते हुए धोनी और अन्य प्लेयर्स से काफी कुछ सीखा. इसके साथ ही स्टार ऑलराउंडर ने कहा कि ऐसी परिस्थिति में कोई भी फैसला लेने से पहले आपको सिचुएशन को समझना बेहद जरूरी है. हार्दिक के अनुसार उन्होंने ऐसा ही किया और स्थिति को देखते हुए अपना गेयर बदला. बल्ले के साथ-साथ पांड्या ने गेंद से भी जौहर दिखाए और महज 25 रन देकर तीन बड़े विकेट अपने नाम किए.