IPL 2024 के लिए गुजरात टाइटंस ने कप्तान हार्दिक पांड्या को किया रिटेन करके सभी को चौंका दिया है. जिसकी वजह यह है कि कई मीडिया रिपोर्ट्स में रिटेंशन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट आने से पहले ऐसी चर्चा चल रही थी कि आईपीएल 2024 सीजन के लिए मुंबई इंडियंस हार्दिक को अपनी टीम में शामिल कर सकती है.
हालांकि, गुजरात टाइटंस ने इन दावों पर रोक लगाते हुए रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. जिसमे हार्दिक का नाम भी शामिल है. बता दें कि हार्दिक की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने साल 2022 का खिताब भी अपने नाम किया था.
हार्दिक गुजरात टीम के लिए बेस्ट प्लेयर रहे हैं. पिछले दो सीजन हार्दिक ने टीम के लिए बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही रूप से अहम योगदान दिया. हालांकि, आगामी सीजन के लिए उनका मुंबई इंडियंस में शामिल किए जाने की बात चल रही थी, जो पूरी तरह से गलत साबित हुई. ऐसे में फिर एकबार हार्दिक की कप्तानी में गुजरात इस कप को जीतने उतरेगी.
राहुल द्रविड़ और बीसीसीआई के बीच हुई चर्चा, नए कोच की ओर बोर्ड का झुकाव