पहले टी-20 मैच में भले ही आयरलैंड को एकतरफा हार झेलनी पड़ी हो, लेकिन टीम के युवा बल्लेबाज हैरी टेक्टर ने अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी से जमकर महफिल लूटी. टेक्टर जब बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे तो आयरलैंड की टीम 22 के स्कोर पर तीन विकेट खोकर मुश्किल परिस्थिति में नजर आ रही थी, पर दाएं हाथ के बल्लेबाज ने महज 33 गेंदों में 64 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर आयरलैंड को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.
टेक्टर की बैटिंग के हार्दिक पांड्या भी कायल हो गए हैं और उन्होंने आयरलैंड के बैट्समैन को अपना बैट गिफ्ट के तौर पर दिया है.
पांड्या ने कहा कि टेक्टर ने कुछ जोरदार शॉट्स खेले और उनको उम्मीद है कि वह गिफ्ट किए हुए बल्ले से कुछ और दमदार शॉट्स लगाकर आईपीएल का कॉन्ट्रेक्ट हासिल करेंगे. टेक्टर टी-20 इंटरनेशनल में आयरलैंड की ओर से भारत के खिलाफ एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं.