हार्दिक की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने दूसरे मुकाबले में आयरलैंड को 4 रनों से हराकर T20I सीरीज 2-0 से अपने नाम की. भले ही इस मैच के हीरो दीपक हूड्डा और संजू सैमसन रहे लेकिन मैच के आखिरी ओवर में सारा दारोमदार युवा गेंदबाज उमरान मलिक के कंधों पर था. आखिरी ओवर में आयरलैंड को जीत के लिए 17 रन चाहिए थे और उमरान उतने दबाव में सिर्फ 13 रन देकर कप्तान हार्दिक के भरोसे पर खरे उतरे.
इस ओवर के लिए उन्होंने अपना दूसरा T20I खेल रहे उमरान को ही क्यों चुना, हार्दिक ने इसका कारण बताते हुए कहा कि उमरान की रफ़्तार इसके पीछे की असली वजह है. उन्होंने बताया कि हर बल्लेबाज तेज गेंद नहीं खेल पाता है इसलिए हार्दिक उन्हें आखिरी ओवर के लिए सही लगे.
कप्तान के रूप में पहला इंटरनेशनल सीरीज जीतने पर हार्दिक ने बताया, 'गर्व महसूस कर रहा हूं. बचपन में देश के लिए खेलना हर किसी का सपना होता है. वहीं, पहली जीत हासिल करना और अब पहली सीरीज जीतना बेहद खास है.'
बता दें कि अपने डेब्यू मैच में उमरान को सिर्फ 1 ओवर मिला था लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने 4 ओवर किये और 1 विकेट भी निकाला.