भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने यह साफ कर दिया है कि रांची में खेले जाने वाले पहले टी-20 मुकाबले में शुभमन गिल को पृथ्वी शॉ पर तरजीह मिलेगी. उन्होंने कहा कि शॉ को फिलहाल अपने मौके के लिए इंतजार करना पड़ेगा, क्यों टीम अभी गिल और ईशान किशन के साथ ही आगे जाना चाहती है.
मेहा पटेल संग शादी के बंधन में बंधे भारतीय स्पिनर अक्षर पटेल, सामने आईं कपल की खूबसूरत तस्वीरें
बता दें कि शॉ की लंबे समय बाद नेशनल टीम में वापसी हुई है. गिल की शानदार फॉर्म को देखते हुए हार्दिक ने कहा कि उनका चयन तय है. बता दें कि गिल ने पिछली चार पारियों में एक दोहरा शतक समेत तीन शतक लगाए हैं.