भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 17 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है. रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने ANI के साथ बातचीत के दौरान तमाम सवालों का जवाब दिया है. हार्दिक ने जसप्रीत बुमराह से लेकर टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल पर खुलकर बातचीत की है.
WTC टेस्ट फाइनल खेलने के सवाल पर पांड्या बोले, 'ईमानदारी से कहूं तो मैं WTC टेस्ट फाइनल नहीं खेल रहा हूं. मैं अपने जीवन में नैतिक रूप से काफी मजबूत रहा हूं. मैंने वहां पहुंचने के लिए 10 प्रतिशत काम भी नहीं किया है यहां तक कि मैं 1 प्रतिशत भी उसका हिस्सा नहीं हूं. ऐसे में मैं टीम में आकर किसी और की जगह लेता हूं ये नैतिक रूप से बिल्कुल भी ठीक नहीं है. ऐसे में अगर मुझे टेस्ट क्रिकेट खेलना है तो मुझे भी पिसना होगा और टीम में अपनी जगह को कमाना होगा.'
बुमराह से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए हार्दिक ने कहा, 'जस्सी (जसप्रीत बुमराह) लंबे समय से टीम के साथ नहीं हैं. ऐसे में अभी हमारे पास जो गेंदबाजी ग्रुप है उसने शानदार प्रदर्शन किया है और हम उन्हें बैक करते हैं. अब वो सभी अनुभवी हो गए हैं. इस बात में कोई शक नहीं कि जस्सी के टीम में होने से बड़ा अंतर आता है लेकिन, ईमानदारी से कहूं तो हम अभी ज्यादा चिंतित नहीं हैं. टीम में अभी जो जस्सी का रोल निभा रहे हैं वो आत्मविश्वास से भरे हुए हैं और अच्छा कर रहे हैं.'
'इस देश में हो Asia Cup 2023', दिग्गज Shoaib Akhtar ने बोली दिल की बात
हार्दिक पांड्या ने आगे कहा, 'मुझपर गेंदबाजी मैनेज करने का कोई वर्कलोड नहीं है. अब जब जैसी सिचुएशन होगी उस हिसाब से मैं गेंदबाजी करुंगा. अगर मुझे लगेगा कि मैं ज्यादा गेंदबाजी कर सकता हूं तो मैं ज्यादा गेंदबाजी भी कर लूंगा. ऐसा भी हो सकता है कि मैं गेंदबाजी ही ना करूं.'