'वीमेन इन ब्लू' की कप्तान हरमनप्रीत कौर को बड़ा सम्मान मिला है. उन्हें 4 अन्य खिलाड़ियों के साथ मंगलवार को विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया. इनमें इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के दो-दो खिलाड़ी शामिल हैं.
इसके साथ, कौर प्रतिष्ठित सम्मान पाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गईं और सह-संयोग से, वह 17 अप्रैल को प्रकाशित हुई विजडन क्रिकेटर के कैलेंडर के 2023 सीजन में नामित वर्ष की 5 क्रिकेटरों की सूची में एकमात्र महिला हैं.
विजडन ने जानकारी दी कि उन्हें मुख्य रूप से इंग्लैंड के खिलाफ उन्हीं के घर में 3-0 से अपनी पहली ओडीआई श्रृंखला जीत के लिए चुना गया. दूसरे वनडे में नाबाद 143 रन सहित 221 रन बनाते हुए उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है.
विजडन ने यह भी कहा कि हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में 2022 के राष्ट्रमंडल खेलों में भारत का रजत पदक जीतना भी उन्हें चुने जाने का एक और कारण था.
कौर के अलावा, इंग्लैंड के बेन फोक्स और मैथ्यू पॉट्स के साथ न्यूजीलैंड के डेरिल मिशेल और टॉम ब्लंडेल को विजडन के पांच क्रिकेटर ऑफ द ईयर नामित किया गया है.
विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर एक ऐसा सम्मान है जो एक खिलाड़ी को उनके करियर में केवल एक बार मिलता है जिसका फैसला मुख्य रूप से अंग्रेजी घरेलू सत्र के दौरान उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाता है.
IPL 2023: अगले सीजन कम कोचिंग स्टाफ के साथ उतरेगी DC? कोच Ponting के भविष्य पर जल्द होगा फैसला