भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन का बड़ा इनाम मिला है. हरमनप्रीत को आईसीसी ने सितंबर महीने का प्लेयर ऑफ द मंथ चुना है. हरमनप्रीत इस अवॉर्ड को पाने वालीं पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनी हैं.
हरमनप्रीत की कप्तानी में भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को 1999 के बाद पहली बार वनडे सीरीज में इंग्लिश धरती पर धूल चटाई. हरमन ने ना सिर्फ कप्तानी, बल्कि बल्ले से भी जोरदार प्रदर्शन किया. पहले वनडे में उनके बल्ले से 74 रन निकले, जबकि दूसरे मैच में हरमनप्रीत ने 111 गेंदों में 143 रनों की विस्फोटक पारी खेली. जो उनके एकदिवसीय करियर की दूसरे सबसे बेस्ट पारी भी रही.
तीन मैचों की सीरीज में हरमनप्रीत ने 221 रन कूटे. मेंस क्रिकेट में पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को आईसीसी ने प्लेयर ऑफ द मंथ के अवॉर्ड से नवाजा.