बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के बाद हरमनप्रीत का ग्रुप फोटो के दौरान किया गया कथित व्यवहार फिलहाल क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बना हुआ है. दो आगामी मैचों से भारतीय कप्तान को बैन किए जाने के बावजूद उन्हें इसके लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है. इस लिस्ट में अब पूर्व कप्तान मिताली राज का नाम भी जुड़ गया है.
हरमनप्रीत को अगली पीढ़ी के लिए ‘रोल मॉडल’ बताते हुए मिताली ने कहा कि उन्हें इस तरीके का रवैया नहीं दिखाना चाहिए था.
मिताली ने हिंदुस्तान टाइम्स के लिए अपने कॉलम में लिखा,'ट्रॉफी के साथ फोटो सेशन के दौरान विपक्षी कप्तान के प्रति हरमन के व्यवहार के संबंध में मीडिया में रिपोर्ट की गई, यह बेहद अपमानजनक और बुरा है. हरमनप्रीत एक अच्छी खिलाड़ी हैं और कई बच्चों के लिए एक रोल मॉडल हैं. एक जिम्मेदार क्रिकेटर के रूप में मैदान के अंदर और बाहर खुद को सम्मानजनक तरीके से व्यवहार करना होता है.'
उन्होंने लिखा,'इससे पहले देखा जाए तो महिला क्रिकेट को सामाजिक स्तर पर ज्यादा कवरेज या उपस्थिति नहीं मिलती थी. अब सब कुछ पब्लिक डोमेन में है. आक्रामक होना और एक हद तक भावनाएं दिखाना ठीक है, लेकिन किसी को यह नहीं भूलना चाहिए कि खेल व्यक्तियों से ऊपर है. हालांकि हरमन की पीड़ा समझ में आती है, लेकिन उसके व्यवहार को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए. साथ ही, मैच में जो होता है उसे वहीं छोड़ देना चाहिए.
हरमनप्रीत कौर के व्यवहार को लेकर भड़के शाहिद अफरीदी, कहा- 'कड़ी सजा देकर प्रस्तुत करें मजबूत उदाहरण'