ODI World Cup 2023: युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक को इंग्लैंड की वनडे टीम से ड्रॉप कर दिया गया है लेकिन उन्हें कोई शिकायत नहीं है. ब्रुक के पास 15 सदस्यीय इंग्लिश टीम में जगह बनाने का मौका था, लेकिन बेन स्टोक्स के वनडे संन्यास से यू-टर्न ने उनके मौके को छीन लिया.
बावजूद इसके हैरी ब्रूक 15 सदस्यीय टीम से बाहर किए जाने के बारे में नहीं सोच रहे हैं. हैरी ब्रुक ने कहा कि स्टोक्स सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं, इसलिए मैं वास्तव में शिकायत नहीं कर सकता. जाहिर है, ये निराशाजनक है, लेकिन मैं इसके बारे में कुछ नहीं कर सकता, आपको बस आगे बढ़ना है और मैं कोशिश कर रहा हूं कि इसके बारे में अब और न सोचूं.'
'जो लोग 12 महीने तक खेले...', बेन स्टोक्स के संन्यास से U टर्न पर भड़के टिम पेन
बता दें कि बेन स्टोक्स ने पिछले साल जुलाई में वनडे से संन्यास की घोषणा करते हुए कहा था कि अब उनके लिए तीन फॉर्मेट में खेलना अस्थिर हो गया है. लेकिन, वो हाल ही में रिटायरमेंट से वापस आए और घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ सीमित ओवरों का मैच खेलने के लिए इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम में शामिल हुए.