IND vs ENG Test : भारत और इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी से शुरू होने जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड टीम को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक इस आगामी सीरीज से बाहर हो गए हैं. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि हैरी ब्रूक निजी कारणों की वजह से इंग्लैंड वापस लौट रहे हैं और वह टेस्ट सीरीज खेलने के लिए भारत दोबारा नहीं आएंगे. ईसीबी ने हैरी ब्रूक के रिप्लेसमेंट के तौर पर स्पिन ऑलराउंडर डेन लॉरेंस को चुना है.
इंग्लैंड के लिए मिडिल ओवर में बल्लेबाजी करने वाले हैरी ब्रुक की गैर-मौजूदगी इंग्लैंड के लिए इस वजह से बड़ा झटका है, क्योंकि ब्रूक काफी तेजी से रन बटोरने में माहिर है. ब्रूक मिडिल ओवरों में टीम के लिए बेहतरीन पारियां खेलकर न केवल मजबूती देते है, बल्कि इंग्लैंड के बैजबॉल स्टाइल को भी सफल बनाने में अहम योगदान देते हैं.
सितंबर 2022 में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले हैरी ब्रुक अब तक 12 टेस्ट मैच खेल चुके है. जिसमे उन्होंने 62.16 की औसत से कुल 1181 रन बनाए हैं. इस दौरान ने 4 शतक और 7 अर्धशतक भी लगाए हैं. यह शानदार आंकड़े दर्शाते है कि ब्रुक के बाहर होना टीम के लिए क्यों इतना बड़ा झटका माना जा रहा है. बता दें कि आईपीएल 2024 के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने हैरी ब्रुक को 4 करोड़ रुपये की रकम देकर अपने स्क्वाड में शामिल किया है.
बल्ले से उगली अर्जुन तेंदुलकर ने आग, Ranji Trophy में दिखा सचिन के बेटे का जलवा