चेन्नई सुपर किंग्स दक्षिण अफ्रीका में होने वाले आगामी T20 लीग में एमएस धोनी को अपनी नई फ्रेंचाइजी के लिए मेंटर के रूप में इस्तेमाल करने के बारे में सोच रही थी, लेकिन एक रिपोर्ट की मानें तो BCCI ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया.
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय बोर्ड ने सीएसके को ऐसा करने के लिए मंजूरी नहीं दी और उन्होंने भारतीय क्रिकेटरों के विदेशी फ्रेंचाइजी लीग में शामिल होने पर अपने फैसले को दोहराया. BCCI ने इससे पहले भी कहा है कि कोई भी भारतीय खिलाड़ी जो विदेशी फ्रैंचाइज़ी लीग में भाग लेने की उम्मीद कर रहा है, उसे इसके लिए अपनी प्रतिबद्धता का वादा करने से पहले बीसीसीआई के साथ सभी संबंधों को तोड़ना होगा.
हालांकि धोनी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, लेकिन BCCI के एक अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि MSD को दक्षिण अफ्रीका जाने से पहले IPL से भी नाता तोड़ना होगा.
गौरतलब है कि इस लीग की सभी 6 फ्रेंचाइजी को IPL टीमों के मालिकों ने ही खरीद लिया है.