T20 वर्ल्ड कप में मिली असफलता के बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड दौरे के साथ एक नई शुरुआत करना चाहती है. इस दौरे के लिए कप्तान रोहित शर्मा सहित कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है तो वहीं राहुल द्रविड़ की जगह वीवीएस लक्ष्मण को कोच की जिम्मेदारी दी गई है. कोच लक्ष्मण ने इस दौरे के लिए कप्तान बनाए गए हार्दिक पांड्या की काफी तारीफ की.
कप्तान के रूप में हार्दिक के बारे में बात करते हुए, लक्ष्मण ने कहा,"वह एक बेहतरीन लीडर हैं. हमने देखा है कि उन्होंने आईपीएल में गुजरात टाइटन्स के साथ क्या किया है. टूर्नामेंट में फ्रेंचाइजी के पहले साल में टीम की अगुवाई करना और लीग जिताना कोई छोटी उपलब्धि नहीं है. मैंने आयरलैंड श्रृंखला के बाद से उसके साथ बहुत समय बिताया है, वह न केवल तकनीकी रूप से अच्छा है, बल्कि वह मैदान पर बहुत शांत है और यह कुछ ऐसा है जो उच्च स्तर पर बहुत महत्वपूर्ण है."
'किसी को कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं', माइकल वॉन की टिप्पणी पर Hardik ने दिया करारा जवाब
इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि ड्रेसिंग रूम में उनकी मौजूदगी और उनके काम करने का तरीका बेहतरीन है. उन्होंने बताया कि वह जिस तरह से मैदान पर और मैदान के बाहर टीम की अगुआई करते हैं, वह शानदार है. लक्ष्मण के मुताबिक वह खिलाड़ियों के कप्तान हैं और काफी अप्रोचेबल हैं.