विराट कोहली अपने करियर के बुरे दौर से गुजर रहे हैं. IPL 2022 में खराब प्रदर्शन के लिए उन्हें कई लोगों से आलोचना सुननी पड़ी. लेकिन विराट कोहली के इस बुरे वक्त में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर उनके सपोर्ट में उतर आए हैं.
स्पोर्ट्सकीड़ा क्रिकेट के साथ एक इंटरव्यू में, अख्तर ने कहा, "आप विराट कोहली के बारे में अच्छी बातें कहें. उन्हें सम्मान दें. आप विराट कोहली को सम्मान क्यों नहीं देते? एक पाकिस्तानी के रूप में मैं कह रहा हूं, वह अब तक के सबसे महान खिलाड़ी हैं. मैं शर्त लगा सकता हूं कि वह 110 शतक बनाएंगे."
क्रिकेटर से कमेंटेटर बने अख्तर ने आगे कहा कि कोहली 45 साल की उम्र तक खेलेंगे और उन्हें डरना नहीं चाहिए क्योंकि मौजूदा स्थिति उन्हें 110 शतक लगाने के लिए तैयार कर रही है.
विराट कोहली उन वरिष्ठ खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें 9 जून से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की घरेलू श्रृंखला के लिए आराम दिया गया है. कोहली ने इस साल आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए 16 मैचों में सिर्फ 341 रन बनाए हैं. कोहली ने नवंबर 2019 के बाद से कोई शतक नहीं बनाया है.