पूर्व भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह ने रिंकू सिंह को अपना रिप्लेसमेंट बताते हुए उनकी तारीफों के जमकर पुल बांधे. टी20 क्रिकेट में लगातार अपने बल्ले से कहर बरपाने वाले रिंकू को लेकर युवराज ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, "रिंकू मौजूदा भारतीय टीम में इस समय सबसे बेहतरीन बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. वो मुझे मेरी याद दिलाते हैं. वह जानते हैं कि कब अटैक करना है, कब स्ट्राइक रोटेट करना है और वह दबाव में काफी चतुराई से खेलने का हुनर भी जानते हैं. वह हमको मैचों में जीत दिला सकते हैं. मेरे हिसाब से उन्हें तीनों फॉर्मेट खेलना चाहिए. उन्हें सिर्फ टी20 क्रिकेट तक सीमित नहीं रहना चाहिए.”
दिग्गज खिलाड़ी ने आगे कहा, "मैं उनके ऊपर ज्यादा दबाव नहीं डालना चाहता हूं, लेकिन मेरा मानना है कि रिंकू सिंह के पास वो सारी स्किल मौजूद है, जो मेरे पास थी. वह नंबर पांच या छह पर फिनिशर की भूमिका बखूबी निभा सकते हैं."
बता दें कि आईपीएल 2023 में एक मैच के दौरान आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के जड़कर केकेआर को मैच जिताने के बाद रिंकू का इंटरनेशनल क्रिकेट में भी बल्ले से शानदार प्रदर्शन जारी है. रिंकू 14टी20 मैचों में 71.75 की औसत से अब तक 287 रन बना चुके हैं. खास बात तो यह है कि रिंकू पांचवे या छठे नंबर पर खेलते हैं और ऐसे में उन्होंने पिछले कई मैचों में फिनिशर की भूमिका निभाते हुए टीम इंडिया को आखिरी वक्त पर मैच जिताने में भी अहम भूमिका निभाई है.
'ये वीडियो नकली है...', अपना डीपफेक वीडियो देखकर छलका Sachin Tendulkar का दर्द