T20 वर्ल्ड कप में मिली असफलता के बाद टीम इंडिया की कप्तानी में बदलाव को लेकर चर्चा अभी गरम है. पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री पहले ही हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को अपनी पसंद बता चुके हैं. लेकिन एकदिवसीय क्रिकेट को लेकर इस विषय में अब तक कोई चर्चा नहीं हुई है.
लेकिन हाल ही में, पूर्व भारतीय क्रिकेटर मनिंदर सिंह ने ODI क्रिकेट के लिए कप्तान के रूप में अपनी चॉइस बता दी है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि कप्तानी के लिए उनकी पसंद हार्दिक पांड्या या शिखर धवन नहीं बल्कि श्रेयस अय्यर हैं.
पूर्व क्रिकेटर ने सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के एक स्पेशल मीडिया इंटरेक्शन में कहा,"जब वह बल्लेबाजी करता है तो आप उसका नजरिया देख सकते हैं, जब भी वह बल्लेबाजी करने आता है तो वह रनों की तलाश में रहता है. वह उनमें से नहीं है जो यह सोचे कि - 'मैं कुछ देर विकेट पर रहने वाला हूं, और फिर मैं रन बनाना शुरू कर दूंगा'. अगर उसे शुरुआत में बाउंड्री नहीं मिलती है, तो आप उसे अपनी स्ट्राइक रोटेट करते हुए देख सकते हैं, वह सिंगल की तलाश करता है, गैप खोजने की कोशिश करता है और यही उसकी खूबी है.”
IND vs BAN: बल्लेबाजों के सिर फोड़ा कप्तान Rohit ने हार का ठीकरा, बोले- गेंदबाजों ने किया अच्छा काम
उन्होंने आगे कहा कि पिछले 3-4 सालों से श्रेयस कप्तानी के उम्मीदवार रहे हैं क्योंकि उनके पास एक तेज दिमाग है. बता दें कि अय्यर ने टीम इंडिया के लिए 5 टेस्ट, 37 वनडे और 49 टी20 मैच खेले हैं.