दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने अपनी किताब 'फाफ: थ्रू फायर' के लिए बीबीसी को दिए गए एक इंटरव्यू में वार्नर को लेकर एक बड़ी बात कह डाली है. डु प्लेसिस ने वार्नर के बारे में कहा, 'वह दूसरों को तंग करता था और मेरे पास ऐसे लोगों के लिए समय नहीं है.'
डु प्लेसिस ने 2018 में डरबन में पहले टेस्ट के दौरान हुए एक झगड़े के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि टेस्ट के चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका के एडन मार्करम और क्विंटन डी कॉक बल्लेबाजी कर रहे थे. टी ब्रेक के दौरान जब वह वापस जाने लगे तो वार्नर ने प्लेयर्स टनल में डी कॉक को गालियां देनी शुरू कर दी. पहले ही आउट हो चुके डु प्लेसिस सिर्फ तौलिया पहने हुए ड्रेसिंग रूम से निकले और झगड़े को शांत किया.
हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को 118 रनों से जीता था लेकिन सीरीज दक्षिण अफ्रीका के नाम रही.
'किसी को कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं', माइकल वॉन की टिप्पणी पर Hardik ने दिया करारा जवाब
इस सीरीज के दौरान हुए 'सैंडपेपरगेट' विवाद में दोषी पाए गए वार्नर और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ को एक साल जबकि बल्लेबाज कैमरन बैनक्रॉफ्ट को 9 महीने के लिए बैन कर दिया गया था.