IND vs SA Test: 26 दिसंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में केएल राहुल ही इस मैच में विकेटकीपिंग करेंगे, इस बात की पुष्टि खुद टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कर दी है.
राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में विकेटकीपिंग को लेकर कहा, ‘मैं इसे रोमांचक चुनौती के रूप में देखता हूं. यह निश्चित तौर पर केएल राहुल के पास कुछ अलग करने का मौका है. इशान के यहां नहीं होने से उन्हें यह मौका मिला है. हमारे पास सिलेक्शन के लिए दो विकेटकीपर हैं और राहुल (KL Rahul) उनमें से एक है. हमने केएल राहुल से इस बारे में चर्चा की और वह पूरी तरह से आश्वस्त हैं. वह इस भूमिका को निभाने के लिए उत्साहित हैं.’
राहुल द्रविड़ ने आगे कहा, 'केएल राहुल ने पिछले 5-6 महीनों में काफी विकेटकीपिंग की है. इस दौरान उन्होंने स्पिन की बजाय तेज गेंदबाजी के खिलाफ ज्यादा कीपिंग की है. ऐसे में उनके लिए यह भूमिका निभाना आसान होगा. हमारी इस पर नजरें भी रहेंगी. उनके जैसा प्लेयर टीम में होना अच्छी बात है, जो बैटिंग के अलावा कीपिंग भी कर सके.'
MS Dhoni के आईपीएल फ्यूचर पर CSK के सीईओ ने दिया बड़ा बयान, माही के फैंस को खुश कर देने वाली बात आई सामने