वनडे सीरीज पहले ही गवां चुकी टीम इंडिया केपटाउन में सम्मान की लड़ाई भी नहीं जीत सकी और साउथ अफ्रीका ने मेहमान टीम को 3-0 से रौंदकर दौरा का अंत किया. तीन ही मैचों में भारत के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से काफी निराश किया और टीम अच्छी शुरुआत के बावजूद लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी.
सीरीज में बुरी तरह से हार झेलने के बाद हेड कोच राहुल द्रविड़ ने मध्यक्रम के बैट्समैनों की जमकर क्लास लगाई है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में द्रविड़ ने कहा कि बल्लेबाजों को पूरा मौका दिया गया और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद में उनके बैटिंग ऑर्डर से भी ज्यादा छेड़छाड़ नहीं की गई. हेड कोच ने कहा कि अगर आपको इंटरनेशनल लेवल पर मौके दिए जाते हैं तो आपको दमदार प्रदर्शन करके दिखाना होता है और टीम यही आपसे उम्मीद भी करती है.