टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा द्वारा लगाए गए आरोप का जवाब दिया है. द्रविड़ ने कहा कि साहा के बयान से उनको बिलकुल भी दुख नहीं पहुंचा है और भारतीय क्रिकेट में दिए गए योगदान के लिए वह विकेटकीपर का सम्मान करते हैं.
हेड कोच ने कहा कि मैं नहीं चाहता था कि वह यह बात मीडिया से सुनें. द्रविड़ के अनुसार साहा के बयान से उनको बिलकुल भी दुख नहीं हुआ है, क्योंकि वह खिलाड़ियों से इस तरह की मुश्किल बातचीत करने के आदी हैं. उन्होंने आगे कहा कि वह यह उम्मीद नहीं रखते हैं कि हर बार खिलाड़ी को उनके साथ हुई बातचीत पसंद आएगी.
गौरतलब है कि साहा को श्रीलंका के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया है. जिसके बाद विकेटकीपर बैट्समैन ने राहुल द्रविड़ पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा था कि हेड कोच ने उनको रिटायरमेंट लेने की सलाह दी थी. साहा ने सौरव गांगुली को भी आड़े हाथों लिया था.