दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी. 1-1 की बराबरी पर खड़ी सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 11 जनवरी से केपटाउन में खेला जाना है. इस अहम मुकाबले से पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है.
केपटाउन में रही है टीम इंडिया की कहानी गड़बड़, कैसे साकार होगा पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने का सपना
दरअसल, दूसरे टेस्ट मैच में चोटिल हुए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज केपटाउन टेस्ट मिस कर सकते हैं. हेड कोच राहुल द्रविड़ ने मैच के बाद उनकी इंजरी पर अपडेट देते हुए कहा कि सिराज अपनी हेमस्ट्रिंग की इंजरी से अबतक उबर नहीं सके हैं. द्रविड़ ने कहा वह तीसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं इसको लेकर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है.
गौरतलब है कि सिराज को दूसरे टेस्ट में गेंदबाजी के दौरान खिंचाव हुआ था और उसके बाद वह पूरे मुकाबले में ठीक तरह से बॉलिंग नहीं कर सके थे. सिराज अगर तीसरे टेस्ट में नहीं उतरते हैं तो उनकी जगह पर टीम ईशांत शर्मा या उमेश यादव में से किसी एक को मौका दे सकती है.