टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने संकेत दिए हैं कि टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए श्रेयस अय्यर और हनुमा विहारी को अभी इंतजार करना होगा.
IND vs SA: टीम इंडिया की बढ़ी मुश्किलें, तीसरा टेस्ट मिस कर सकते हैं मोहम्मद सिराज
द्रविड़ ने विहारी और अय्यर की बैटिंग की जमकर तारीफ की, लेकिन उन्होंने कहा कि सीनियर खिलाड़ियों को भी अपने समय के लिए इंतजार करना पड़ा था और करियर के शुरुआत में उन्होंने भी काफी रन बनाए थे. हेड कोच के अनुसार यह खेल का हिस्सा है.
हनुमा विहारी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया था. पहली इनिंग में 20 रन पर आउट होने के बाद दूसरी पारी में उन्होंने 40 रनों की बेशकीमती पारी खेली थी. वहीं, अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने डेब्यू मुकाबले में शतक ठोककर अपनी काबिलियत का परिचय दिया था.