साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में पंत का बल्ला खामोश रहा. दूसरी इनिंग में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौटा और बेहद खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाया. शॉट सिलेक्शन को लेकर पंत की जमकर आलोचना भी हो रही है और हेड कोच राहुल द्रविड़ भी उनसे नाखुश हैं.
IND vs SA: कप्तान राहुल ने बताई दूसरे टेस्ट में मिली हार की बड़ी वजह, कोहली की फिटनेस पर दिया अपडेट
द्रविड़ ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मिली हार के बाद इशारों-इशारों में पंत के शॉट पर अपनी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि 'मेरे हिसाब से अगर आप अभी-अभी क्रीज पर आए हैं, तो आपको थोड़ा समय बिताना चाहिए. यह शायद आपके लिए ज्यादा अच्छा होता. कभी-कभी आपको परिस्थिति को देखना और समझना होता है और उसके हिसाब से शायद आपको अटैक करना चाहिए. मुश्किल समय को अगर आप पार कर जाते हैं तो टीम के लिए मैच बन जाता है'.
द्रविड़ रहाणे-पुजारा के सेट होने के बावजूद बड़ी इनिंग ना खेल पाने से भी खफा दिखे. उन्होंने कहा, 'कुछ बल्लेबाजों को अच्छी शुरुआत मिली, पर वह उसको शतक में तब्दील नहीं कर सके और शायद पहले टेस्ट और इस मुकाबले में यही अंतर रहा. वहां राहुल ने शतकीय पारी खेली थी'.