टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ का मानना है कि चार दिवसीय वॉर्मअप मुकाबले में भारतीय टीम ने सभी बॉक्स को टिक किया है और रिशेड्यूल टेस्ट के लिए टीम पूरी तरह से तैयार है.
द्रविड़ के अनुसार यह एकमात्र टेस्ट मैच है तो गलती करने के चांस बेहद कम हैं. वॉर्मअप मुकाबले में विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, जडेजा और पंत के बल्ले से फिफ्टी निकली, तो गेंदबाजों को भी इंग्लैंड की परिस्थितियों में खुद को ढालने का बढ़िया मौका मिला.
कोहली ने पहली पारी में 33 तो दूसरी इनिंग में 67 रन बनाए और विराट का फॉर्म में लौटना टीम इंडिया के लिए अच्छे संकेत हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच रिशेड्यूल टेस्ट का आगाज 1 जुलाई से होना है.