विराट कोहली के टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने के बाद से टीम इंडिया की अगुवाई पांच अलग-अलग कप्तानों ने की है. हालांकि, इसको लेकर हेड कोच राहुल द्रविड़ को कोई टेंशन नहीं हैं. जब से द्रविड़ ने बतौर कोच भारतीय टीम की कमान संभाली है उस समय से अबतक विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, ऋषभ पंत, शिखर धवन क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में टीम की कप्तानी कर चुके हैं, जबकि आयरलैंड के खिलाफ अब हार्दिक पांड्या भी टीम की अगुवाई करते नजर आएंगे.
द्रविड़ ने बताया कि टीम मैनेजमेंट की ऐसा कुछ भी करने की योजना नहीं थी, लेकिन कोविड-19 के चलते पैदा हुई परिस्थितियों की वजह से ऐसा करना पड़ा. हेड कोच ने कहा कि अलग-अलग लोगों के साथ काम करना काफी मजेदार रहा और काफी प्लेयर्स को टीम की अगुवाई करने का मौका मिला. इसके साथ ही हमको कई लीडर तैयार करने का भी मौका मिला.
द्रविड़ ने लगातार दो मैच हारने के बाद टीम कॉम्बिनेशन में कोई बदलाव ना करने को लेकर भी बातचीत की. उन्होंने कहा कि मैं एक मैच या सीरीज के बूते किसी को जज करने में विश्वास नहीं रखता हूं. जिन प्लेयर्स को मौका मिला वह उसके हकदार थे. बैंगलोर में खेला गया पांचवां टी-20 मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ा और पांच मैचों की सीरीज का अंत 2-2 की बराबरी पर हुआ.