Ishan Kishan के लिए आसान नहीं होगी टीम इंडिया में वापसी! Rahul Dravid ने किया बड़ा खुलासा

Updated : Feb 05, 2024 19:36
|
Editorji News Desk

Rahul Dravid: विजाग टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की शानदार जीत के बाद मैच प्रेजेंटेशन में भारत के हेड कोच राहुल द्रविड़ से ईशान किशन की वापसी को लेकर सवाल पूछा गया. इस पर द्रविड़ ने यह स्पष्ट कर दिया कि ईशान किशन के सिलेक्शन पर तभी विचार किया जाएगा जब वह क्रिकेट खेलना शुरू करेंगे.

द्रविड़ ने कहा, "हर किसी के लिए वापसी का एक रास्ता है. मैं इशान किशन के मुद्दे पर चर्चा नहीं करना चाहता. जितना हो सके मैंने इसे समझाने की कोशिश की है, मुद्दा यह था उन्होंने एक ब्रेक का अनुरोध किया था, हम उन्हें ब्रेक देकर खुश हैं."

राहुल द्रविड़ ने आगे कहा, "जब भी वह तैयार हो तो किशन को कुछ क्रिकेट खेलकर वापस आना होगा. हम उन्हें कुछ भी करने के लिए मजबूर नहीं कर रहे हैं और हम ईशान के संपर्क में हैं. हम जानते हैं कि यह क्या है, लेकिन उन्होंने अभी तक खेलना शुरू नहीं किया है.

बता दें कि इंग्लैड के खिलाफ भारत ने शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए ही टीम घोषित की थी. ऐसे में अगले 3 मैचों के लिए सिलेक्शन टीम में ईशान किशन को शामिल किया जाएगा या नहीं? यह बड़ा सवाल बना हुआ था. ऐसे में द्रविड़ ने यह साफ़ कर दिया है कि इन तीन मैचों की सिलेक्शन टीम में इस दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज को शामिल नहीं किया जाएगा. 

बता दें कि किशन को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चुना गया था, लेकिन इसके बाद उन्होंने पर्सनल कारणों की वजह से अपना नाम वापस ले लिया था. इस दौरान ईशान दुबई में पार्टी करते हुए नजर आए थे और एक फेमस टीवी शो में भी दिखाई दिए थे.

जिसके बाद कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह बात सामने आई थी कि किशन की अनुशासनहीन रवैये के चलते टीम मैनेजमेंट उनसे नाराज है और इस वजह से उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में भी जगह नहीं मिली.

U19 World Cup 2024: पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भिड़ेंगे भारत-साउथ अफ्रीका, जानें मैच से जुड़ी कई अहम बातें

Rahul Dravid

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video