मैदान पर अपनी धुआंधार पारियों की बदौलत, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धोनी दुनिया भर में सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले क्रिकेटरों में से एक हैं. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान भी अपने फैंस का पूरा ख्याल रखते हैं. हाल ही में सामने आई ऐसी ही एक घटना ने बता दिया कि धोनी क्यों अपने फैंस के चहेते हैं.
चेन्नई के लिए उड़ान भरने के लिए धोनी रांची एयरपोर्ट पर पहुंचे थे और वहां उनकी मुलाकात अपनी एक दिव्यांग फैन, लावण्या पिलानिया से हुई. इस दौरान उन्होंने लावण्या के साथ वक्त बिताया और उसके आंसू भी पोंछे. दरअसल धोनी से मिलकर लावण्या बहुत भावुक हो गईं और रोने लगीं. तब धोनी ने उसके आंसू पोंछकर नहीं रोने को कहा.
लावण्या ने धोनी को खुद का बनाया हुआ स्केच भी गिफ्ट किया. लावण्या के मुताबिक धोनी ने उन्हें कहा कि वो इसे अपने साथ ले जाएंगे. लावण्या ने अपना अनुभव एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए शेयर किया. उन्होंने धोनी को बहुत स्वीट बताते हुए कहा कि यह उनकी जिंदगी का सबसे शानदार अनुभव था.
बता दें कि धोनी ने 15 अगस्त 2020 को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था और इसी साल चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान का पद भी छोड़ दिया है.