जिम्बाब्वे क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी हीथ स्ट्रीक ने अपनी मौत की खबर की अफवाह पर रिएक्ट किया है. उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से अफवाह और झूठ है. हीथ स्ट्रीक को बुधवार की सुबह मृत मान लिया गया, जिसके बाद उनके पूर्व साथी खिलाड़ी हेनरी ओलोंगा ने खुलासा किया कि वह बिल्कुल जीवित हैं.
जिंदा हैं जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान Heath Streak, Henry Olonga ने निधन की खबर को बताया अफवाह
बाद में हीथ स्ट्रीक ने खुद इस बारे में सफाई दी और 'मिड डे' को बताया कि वह पूरी तरह से जीवित हैं और अच्छा महसूस कर रहे हैं.
उन्होंने कहा, 'मैं यह जानकर बहुत परेशान हूं कि किसी के गुजर जाने जैसी बड़ी बात बिना पुष्टि के फैलाई जा सकती है. मैं आहत हूं और मेरा मानना है कि सोर्स को माफी मांगनी चाहिए.