ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम एक बार फिर टीम इंडिया पर भारी पड़ी है. कंगारू टीम ने हीथर ग्राहम की हैट्रिक के दम पर भारत को मंगलवार को पांचवें और आखिरी टी-20 मैच में 54 रनों से हरा दिया. टीम ने इसके साथ ही पांच मैचों की सीरीज में 4-1 से जीत दर्ज की है.
ऑस्ट्रेलिया टीम ने एश्ले गार्डनर और ग्रेस हैरिस की फिफ्टी के दम पर चार विकेट पर 196 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारतीय टीम 142 रनों पर ऑलआउट हो गई.