न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने रोहित शर्मा की तारीफों के पुल बांधते उन्हें एक अच्छा कप्तान बताया. ब्रैंडन मैकुलम ने ANI से बात करते हुए कहा कि, ‘मुझे रोहित की कप्तानी बहुत ही अच्छी लगती है. मुझे लगता है कि रोहित की कप्तानी बोल्ड है. भारतीय कप्तान रिस्क लेते हैं और मुकाबले जीतते हैं. जब आपके पास टीम में टैलेंटेड खिलाड़ी हो तो आप और भी चीज़ें हासिल कर लेते हैं. रोहित ने भारतीय टीम के लिए ही नहीं बल्कि मुंबई इंडियंस के लिए भी काफी सालों तक काफी अच्छी कप्तानी की है.'
बता दें कि रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया 2 बार एशिया कप का खिताब जीत चुकी है. आईपीएल में मुंबई इंडियंस की कमान संभालने वाले रोहित शर्मा अपनी टीम को 5 बार खिताब जीता चुके है. हाल ही में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में भी रोहित ने टीम को धाकड़ शुरुआत दिलाई थी.
'शुभमन कई सालों में क्रिकेट पर राज करेंगे...', Brian Lara ने Shubman Gill को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी
रोहित ने सभी मैचों में अपना आक्रमक खेल दिखाया. जिसका नतीजा यह रहा कि टूर्नामेंट के मैचों में टीम इंडिया शुरूआती ओवरों से ही मैच में काफी अच्छी स्थिति में बनी रही. रोहित ने इस टूर्नामेंट में 11 मैचों में 54.27 की औसत से कुल 597 रन बनाए. इसमें एक शतक और तीन अर्धशतक भी शामिल रहे.