विराट कोहली के लिए बुरा दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में भी वो महज 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. एक तरफ जहां सभी दिग्गज भारतीय खिलाड़ी कोहली के फॉर्म को लेकर उनकी आलोचना कर रहे हैं वहीं विपक्षी टीम इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर अब कोहली के समर्थन में आ गए हैं.
IND vs ENG: बल्लेबाजों ने किया शर्मसार, इंग्लैंड ने 100 रनों से पीटते हुए की सीरीज में बराबरी
उन्होंने मैच के बाद कहा, "मुझे लगता है कि हममें से कई लोगों का अभी-अभी अनुभव हुआ है कि वह (कोहली) इंसान है और उसके पास कुछ कम स्कोर भी हो सकते हैं, लेकिन वह महान खिलाड़ियों में से एक रहे हैं और सभी बल्लेबाज रन ऑफ फॉर्म से गुजरते हैं जहां वे उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते जितना वो कर सकते हैं." उन्होंने आगे कहा,"उनका रिकॉर्ड उनके लिए बोलता है. उन्होंने भारत के लिए जो मैच जीते हैं उसपर आप सवाल कैसे कर सकते हैं?"
33 वर्षीय यह खिलाड़ी 22 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली आगामी वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे. बता दें कि पूर्व कप्तान के बल्ले से आखिरी बार इंटरनेशनल सेंचुरी नवंबर 2019 में निकली थी.