भारतीय हॉकी टीम ने एफआईएच हॉकी वर्ल्ड कप के औपचारिक क्लासीफिकेशन मैच में गुरुवार को जापान को 8-0 से हरा दिया. न्यूजीलैंड के हाथों क्रॉसओवर मैच में हारने के बाद क्वार्टर फाइनल की दौड़ से बाहर हुई भारतीय टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया.
भारत ने तीसरे और चौथे क्वार्टर में चार-चार गोल किए. भारत को अब नौवें से 12वें स्थान के मैच में दक्षिण अफ्रीका से खेलना है. भारत के लिए हरमनप्रीत ने 46वें और 59वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागे, जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा.
भारत के लिए 23 साल के अभिषेक ने भी 36वें और 44वें मिनट में मैदानी गोल दागे. हाफटाइम तक भारत ने विरोधी गोल पर 16 हमले बोले, जबकि जापानी टीम नौ बाद ही हमले कर पाई लेकिन कोई टीम गोल नहीं कर पाई.