नागपुर की जंग टीम इंडिया के नाम रही और रोहित शर्मा की आतिशी पारी और दिनेश कार्तिक की फिनिशिंग पारी की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली.
मैच के बाद जब 37 वर्षीय कार्तिक से इस प्रदर्शन का राज पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह बहुत अधिक अभ्यास नहीं करते बल्कि कुछ खास चीजों पर ध्यान देते हैं जिससे उन्हें प्रेशर में भी बड़े शॉट खेलने में मदद मिलती है.
इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा,‘‘ मैं लंबे समय से इसका अभ्यास कर रहा हूं. मैंने आरसीबी (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) के लिए ऐसा किया और अब भारत के लिए कर रहा हूं. मुझे खुशी है मैंने यहां ऐसा किया. यह मेरी दिनचर्या का हिस्सा है.’’
बता दें कि भारत को अंतिम छह गेंदों पर नौ रन की दरकार थी. कार्तिक ने ओवर की पहली दो गेंदों पर छक्का और फिर चौका जड़कर भारत को जीत दिलाई थी.