How Mercedes Saved Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत शुक्रवार सुबह बड़े हादसे (Cricketor Rishabh Pant Accident) का शिकार हो गए. हादसा इतना भयंकर था कि उनकी महंगी मर्सिडीज कार जलकर राख हो गई.
ऋषभ पंत की कार के हादसे की CCTV फुटेज आई सामने, VIDEO में देखें कैसे डिवाइडर से टकराकर पलटी कार
हादसे के बाद ये बात सामने आई है कि ऋषभ पंत अगर महंगी गाड़ी में सवार ना होते तो उनकी जान भी जा सकती थी. हादसे के वक्त ऋषभ अपनी कार Mercedes Benz GLE43 में सवार थे. इसे उन्होंने 25 सितंबर 2019 को खरीदा था. इस लग्जरी कार में इंटेलिजेंट ड्राइव (intelligent drive), 6 एयरबैग, सीट बेल्ट वॉर्निंग, स्पीड लिमिट क्रॉस करने पर बीप फैसिलिटी जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स (Advance Safety Features) हैं. इसकी एक्स शोरूम कीमत करीब एक करोड़ रुपये है.
कार चलाते वक्त आ गई थी झपकी, जलती हुए कार की खिड़की तोड़कर बाहर निकले Pant: रिपोर्ट