पाकिस्तान से सुपर 4 में हारने के बाद टीम इंडिया के लिए एशिया कप 2022 के फाइनल में पहुंचने की राह मुश्किल हो चली है. रोमांचक मुकाबले में पड़ोसी मुल्क ने भारतीय टीम को 5 विकेट से हार का स्वाद चखाया. हालांकि, पहला मैच गंवाने के बावजूद रोहित एंड कंपनी फाइनल का टिकट अभी भी कटा सकती है, कैसे वो चलिए आपको समझाते हैं..
एशिया कप 2022 के फाइनल में पहुंचने के लिए रोहित की टोली को अब श्रीलंका और अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले दोनों मुकाबले सिर्फ जीतने नहीं होंगे, बल्कि बड़े अंतर से दोनों टीमों को पीटना होगा. इसके साथ ही भारतीय खेमे को यह दुआ भी करनी होगा कि पाकिस्तान श्रीलंका को पटखनी देने में सफल रहे.
श्रीलंका सुपर फोर के अपने पहले मैच में अफगानिस्तान को हरा चुका है. अब टीम इंडिया अफगानिस्तान को हराने में सफल रहती है तो मोहम्मद नबी की टीम का सफर टूर्नामेंट में समाप्त हो जाएगा.
हालांकि, अगर श्रीलंका पाकिस्तान को मात देने में सफल रहती है और भारतीय टीम भी दोनों मैच जीत जाती है तो ऐसे में नेट रनरेट का खेल पिक्चर में आएगा. यानी अगर रोहित की सेना को फाइनल का टिकट हासिल करना है तो सिर्फ जीत से काम नहीं चलेगा, बल्कि अफगानिस्तान और श्रीलंका को बुरी तरह से रौंदना होगा.