फटाफट क्रिकेट के धूम-धड़ाके और वनडे के बाद अब एक बार फिर टीम इंडिया का फोकस टेस्ट क्रिकेट पर लौट चुका है.भारतीय टीम को बांग्लादेश से 14 दिसंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भिड़ना है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का टिकट हासिल करने के लिहाज से यह सीरीज भारत के लिए बेहद अहम है.
टीम इंडिया को बांग्लादेश के अलावा अपने सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया से चार मैचों की टेस्ट सीरीज में भिड़ना है.इन सभी छह मैचों में रोहित की टोली को फाइनल का टिकट हासिल करने के लिए हर हाल में जीत चाहिए. अगर एक भी मैच में हार मिली, तो दूसरी बार फाइनल खेलने का सपना चकनाचूर हो सकता है.
भारतीय टीम इस समय वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वॉइंट्स टेबल में 52.08 प्रतिशत के साथ चौथे नंबर पर मौजूद है और टीम के लिए यहां से हर मुकाबला करो या मरो वाला है. टेबल में नंबर की कुर्सी ऑस्ट्रेलिया के पास है और वेस्टइंडीज को 2-0 से पीटने के साथ ही कंगारू टीम ने लगभग फाइनल खेलना तय कर लिया है.
दूसरी ओर,साउथ अफ्रीका 60 प्रतिशत के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद है. अफ्रीकी टीम को अभी पांच मैच खेलने हैं, जिसमें से दो घर में है. भारत से ऊपर और तीसरे नंबर पर श्रीलंका का नाम है. भारतीय टीम अगर छह मैचों में जीत दर्ज करने में सफल रहती है, तो रोहित की सेना का प्रतिशत 68 पहुंच जाएगा और वह साउथ अफ्रीका को पछाड़कर फाइनल का टिकट हासिल करने में सफल हो जाएगी.