टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद बारबाडोस में फंसी भारतीय क्रिकेट टीम ने विशेष विमान से नई दिल्ली के लिए उड़ान भर ली है. यह विमान भारतीय समयानुसार गुरुवार सुबह छह बजे दिल्ली पहुंचेगा. एयर इंडिया का विशेष चार्टर विमान जिसका नाम एआईसी24डब्ल्यूसी (एयर इंडिया चैंपियंस 24 वर्ल्ड कप) है, भारतीय टीम, उसके सहयोगी स्टाफ, खिलाड़ियों के परिवार और कुछ भारतीय क्रिकेट बोर्ड(बीसीसीआई) के अधिकारियों और भारतीय मीडिया को वापस ला रहा है.
होटल में सोता रहा खिलाड़ी और छूट गई टीम बस, बांग्लादेश के इस गेंदबाज को लेकर हुआ बड़ा खुलासा
बता दें कि टीम पिछले तीन दिनों से तूफान बेरिल के कारण यहां फंसी हुई थी. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने शनिवार को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका पर सात रन की रोमांचक जीत हासिल कर खिताब जीता.
बता दें कि दिल्ली में खिलाड़ियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सम्मानित करेंगे लेकिन इस कार्यक्रम को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है. यह भी खबर है कि टीम इंडिया 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप की तरह ही मुंबई में ओपन बस में परेड कर सकती है. इस दौरान हजारों फैंस का जमावड़ा देखने को मिल सकता है.