दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज और अंतर्राष्ट्रीय मैचों में अनदेखी के बाद आक्रामक सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ नेशनल टीम में शामिल नहीं होने पर काफी निराश हैं.
मिड डे से बात करते हुए मुंबई के इस ओपनर ने कहा कि रन बनाने के बावजूद उन्हें मौके नहीं मिल रहे हैं.
हालांकि शॉ का मानना है कि जब चयनकर्ताओं को लगेगा कि वह तैयार हैं तो उन्हें एक बार फिर भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा.
शॉ ने यह भी कहा कि वह अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं और भारत 'ए' या अन्य घरेलू मैचों के लिए जो अवसर मिल रहे हैं, उसका अधिकतम लाभ उठा रहे हैं.
ODI World Cup 2023 का स्क्वाड चुनना सेलेक्टर्स के लिए होगा बेहद मुश्किल, VVS Laxman ने दिया बड़ा बयान
शॉ ने हाल ही में दलीप ट्रॉफी में वेस्ट जोन के लिए लगातार दो शतक जमाए थे और इसके बाद भारत ए के लिए 44 गेंदों में 77 रनों की पारी खेली थी.