पूर्व कप्तान विराट कोहली यूं तो अपनी कप्तानी के दिनों में टीम इंडिया के लिए कोई ट्रॉफी नहीं जीत सके लेकिन उन्हें अभी भी सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक माना जाता है. PUMA के साथ हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में विराट बोले कि कप्तानी के दिनों में उनकी प्लानिंग एक सप्ताह या कुछ दिनों के लिए नहीं बल्कि कई वर्षों के लिए थी.
IPL 2023: शुभमन गिल की पारी के मुरीद हुए रोहित शर्मा, कहा- जारी रखें फॉर्म
कोहली बोले कि जब मैं टीम का कप्तान चुना गया तो मेरे पास 7-8 साल का विजन था कि भारतीय क्रिकेट का कैसे पूरी दुनिया में डंका बज सकता है और हम डोमिनेट कर सकते हैं. बता दें कि कोहली की कप्तानी के दौरान टीम इंडिया ने 68 में से 40 टेस्ट, 95 में से 65 ODI और 50 में से 30 T20 मैचों में जीत का परचम लहराया.