Rahul Dravid: हाल ही में बीसीसीआई ने टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ समेत सहायक स्टाफ के कार्यकाल बढ़ाए जाने की घोषणा की थी, लेकिन इस बीच राहुल द्रविड़ ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. BCCI की तरफ से आयोजित की गई रिव्यू मीटिंग के बाद राहुल द्रविड़ ने न्यूज एजेंसी PTI से बात करते हुए कहा, 'मैंने अभी तक बोर्ड के साथ किसी एग्रीमेंट पर साइन नहीं किया है. कार्यकाल पर चर्चा हुई है. एक बार जब मुझे कागजात मिलेंगे, तो मैं साइन कर दूंगा.'
बता दें कि द्रविड़ का कार्यकाल वर्ल्ड कप की समाप्ति के साथ खत्म हो गया था, लेकिन बीसीसीआई ने उन पर भरोसा जताते हुए कार्यकाल बढ़ाए जाने की घोषणा की थी. द्रविड़ के साथ बैटिंग कोच विक्रम राठौड़, फील्डिंग कोच टी दिलीप और बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे का भी कार्यकाल बढ़ाए जाने की घोषणा हुई थी. ऐसे में अब एकबार फिर टीम इंडिया अपने उसी कोचिंग स्टाफ के साथ अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने उतरेगी.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ Rohit और Virat क्यों नहीं हैं वनडे और टी-20 सीरीज का हिस्सा? BCCI ने बताया कारण
बता दें कि द्रविड़ के कार्यकाल में टीम इंडिया तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बनने में सफल रही. द्रविड़ के कार्यकाल में भारत टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल और वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाने में सफल रहा. इतना ही नहीं, टीम ने इस दौरान एशिया कप का खिताब भी अपने नाम किया.