ब्राजील के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी पेले को सांस लेने में हो रही समस्या की वजह से 29 नवंबर से अस्पताल में भर्ती हैं और पूरी दुनिया उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना कर रही है. ब्राजील के दिग्गज फुटबॉलर पेले ने शनिवार को कहा कि वह 'स्ट्रांग' फील कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने सभी से 'शांत और पॉजिटिव' बने रहने को कहा.
82 वर्षीय खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें लिखा था,"मेरे दोस्तों, मैं सभी को शांत और पॉजिटिव रखना चाहता हूं. मुझे उम्मीद है और मैं बहुत स्ट्रांग फील कर रहा हूं. मैं हमेशा की तरह अपने ट्रीटमेंट को फॉलो करता हूं. मुझे मिली सभी देखभाल के लिए मैं पूरी मेडिकल और नर्सिंग टीम को धन्यवाद देना चाहता हूं. मैं ईश्वर में बहुत विश्वास है और पूरी दुनिया में मुझे आपसे मिले प्यार का हर संदेश मुझे ऊर्जा से भर देता है. और विश्व कप में ब्राजील को भी देखें. हर चीज के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद."
अल्बर्ट आइंस्टीन अस्पताल ने शुक्रवार को जानकारी दी कि पेले संक्रमण के इलाज के साथ ही कैंसर के लिए कीमोथेरेपी से गुजर रहे हैं. बता दें कि सितंबर 2021 में पेले का एक कोलन ट्यूमर निकाला गया था.
गौरतलब है कि पेले 92 मैच में 77 गोल के साथ वह टीम के अब तक के टॉप स्कोरर हैं.