पिछले हफ्ते संन्यास की का ऐलान करने वाली मिताली राज ने एक इंटरव्यू के दौरान एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने 2018 T20 विश्व कप के दौरान भारतीय महिला टीम के कोच रमेश पवार के साथ हुए विवाद के बारे में खुलकर बात की है.
दरअसल उस दौरान, उनकी पवार के साथ एक कथित लड़ाई चल रही थी और सेमीफाइनल मैच के लिए उन्हें प्लेइंग XI से बाहर कर दिया गया था. भारत सेमीफाइनल हार गया और उसके बाद BCCI ने मिताली राज, पवार और हरमनप्रीत कौर, जो टूर्नामेंट के दौरान टीम की कप्तानी कर रही थीं, के साथ अलग-अलग बैठकें की थीं.
इंडिया टुडे से बात करते हुए, पूर्व कप्तान ने खुलासा किया कि इवेंट के दौरान उनके साथ गलत व्यवहार किया गया था. 39 वर्षीय मिताली ने कहा,'जब आपके साथ गलत व्यवहार किया जाता है और लोग कहानी के केवल एक पक्ष को जानते हैं, तो इसके लिए बहुत साहस की जरूरत होती है' यह कहते हुए कि उनका उद्देश्य सिर्फ लक्ष्य की ओर बढ़ते रहना है, पूर्व भारतीय महिला बल्लेबाज ने कहा कि यह न केवल उनके कौशल के बारे में बल्कि उनकी मानसिक स्थिति के बारे में भी था.
बता दें कि इस घटना के बाद, पवार को हटाकर डब्ल्यूवी रमन को टीम का हेड कोच बनाया गया था. हालांकि, भारत के पूर्व स्पिनर को 2022 महिला विश्व कप से पहले दोबारा ये जिम्मेदारी दे दी गई थी.