बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बोर्ड से बाहर हो जानें की अटकलों पर अपनी चुप्पी तोड़ी और जानकारी दी कि प्रमुख के रूप में उनका कार्यकाल जल्द ही समाप्त हो जाएगा.
एक इवेंट के दौरान दादा ने कहा, "मैं पांच साल तक सीएबी का अध्यक्ष रहा. मैं तीन साल से बीसीसीआई का अध्यक्ष हूं. मैं अब कुछ और करूंगा. मेरे 15 साल का क्रिकेट करियर बेहतरीन रहा. सभी का कार्यकाल होता है जिसके बाद आपको छोड़ना और जाना है. एक क्रिकेटर के रूप में चुनौती बहुत अधिक है. एक एडमिनिस्ट्रेटर के रूप में, आपको इतना योगदान देना होगा. आपको टीम के लिए चीजों को बेहतर बनाना होगा. मैं एक खिलाड़ी होने के नाते, जो लंबे समय तक खेला, इसे समझा. मैंने इसका भरपूर आनंद लिया. दुनिया भर में इस ब्रांड की स्थापना की."
Women's Asia Cup 2022: सेमीफाइनल में थाईलैंड को मात देकर भारत ने फाइनल में मारी एंट्री
उन्होंने आगे कहा, "आप हमेशा नहीं खेल सकते. हमेशा एडमिनिस्ट्रेटर भी बने नहीं रह सकते लेकिन दोनों काम में मजा आया. सिक्के के दोनों पहलू देखना रोचक रहा. आगे कुछ और बड़ा करूंगा."
रोजर बिन्नी जल्द ही नए बीसीसीआई अध्यक्ष के रूप में गांगुली की जगह लेने के लिए तैयार हैं और कथित तौर पर, दादा ने आईपीएल कमिटी के नए अध्यक्ष बनने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था.