पूर्व विश्व नंबर 1 महिला टेनिस खिलाड़ी और 2 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन सिमोना हालेप को यूएस ओपन के दौरान ड्रग टेस्ट में फेल होने के बाद टेनिस से अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है.
रोमानियाई टेनिस खिलाड़ी ने अगस्त में टेस्ट के लिए एक सैंपल पेश किया था और अंतर्राष्ट्रीय टेनिस इंटीग्रिटी एजेंसी ने पुष्टि की कि प्रतिबंधित पदार्थ रोक्साडस्टैट के लिए पॉजिटिव पाई गईं थी, जो कि एक एनीमिया रोधी दवा है और आरबीसी उत्पादन को उत्तेजित करती है.
वर्तमान में 9वें स्थान पर काबिज हालेप ने एक नोट में लिखकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. उन्होंने अपने पॉजिटिव परीक्षण की खबर को अपने जीवन का 'सबसे बड़ा झटका' बताया और कहा कि वो 'बेहद कम मात्रा' में दवा के लिए पॉजिटिव पाई गईं हैं. उन्होंने लिखा,'ऐसी अनुचित स्थिति का सामना करते हुए, मैं पूरी तरह से कंफ्यूज और धोखा खाई हुई महसूस कर रही हूं. मैं यह साबित करने के लिए अंत तक लड़ूंगी कि मैंने जानबूझकर कोई प्रतिबंधित पदार्थ नहीं लिया'.
पिछले साल, सितंबर में, उसने घोषणा की थी कि वह अपनी सांस की समस्या के लिए नाक की सर्जरी कराने के बाद बाकी सीजन नहीं खेलने का फैसला लिया था.
इतिहास में पहली बार होगा ऐसा, सउदी अरब में अगले साल खेले जाएंगे संतोष ट्रॉफी के नॉकआउट मैच!
2018 में फ्रेंच ओपन और 2019 में विंबलडन जीतने वाली हालेप 2016 में मारिया शारापोवा के बाद डोपिंग टेस्ट में फेल होने वाली दूसरी हाई-प्रोफाइल खिलाड़ी हैं.