नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के शर्मनाक प्रदर्शन पर इयान चैपल की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है. पूर्व कप्तान का कहना है कि पहले टेस्ट में एकबार फिर स्पिन को ना खेल पाने की कंगारू टीम की कमजोरी खुलकर सामने आ गई.
'ईएसपीयन क्रिकइंफो' के साथ बातचीत करते हुए इयान चैपल ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम अगर पहले मैच में मिली करारी हार का असर मानसिक तौर पर नहीं होनी देगी, तभी वह सीरीज में जीवित रहेंगे.अगर वह डगमगा जाएंगे, तो काफी बढ़ी मुसीबत में फंस जाएंगे.
नागपुर टेस्ट की पिच को लेकर चल रही चर्चा पर चैपल ने कहा कि पिच पर खेलना कहीं से भी असंभव नहीं था और यह बात लाबुशेन और स्मिथ ने करके दिखाई.
चैपल के अनुसार पिच पर सवाल खड़े करना मीडिया की पुरानी आदत रही है और प्लेयर्स को इस पर ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहिए, क्योंकि दोनों टीमों को एक ही पिच पर खेलना होता है.