ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने कंगारू बल्लेबाजों को आड़े हाथों लिया है. चैपल का कहना है कि भारतीय पिचों पर आप सिर्फ स्वीप शॉट खेलकर अपना विकेट नहीं बचा सकते हैं और आपको ऐसी पिचों पर रन बनाने के लिए आपका फुटवर्क अच्छा होना चाहिए.
'ईएसपीयन क्रिकइंफो' के लिखे कॉलम में चैपल ने कहा कि लगातार स्वीप शॉट खेलकर आप अच्छी स्पिन गेंदबाजी का जवाब नहीं दे सकते हैं और अगर कोई ऐसी बात कर रहा है तो वह दिमाग का इस्तेमाल नहीं कर रहा है.चैपल ने कहा कि कुछ बल्लेबाज स्वीप शॉट को अच्छा खेलते हैं और उनको इसका फायदा उठाना चाहिए. हालांकि, सभी बल्लेबाजों के लिए यह सही विकल्प नहीं है.
चैपल के मुताबिक जिस स्पिनर को पिच से उछाल मिलता है उसके खिलाफ लगातार स्वीप शॉट खेलना खतरनाक हो सकता है.पूर्व कंगारू कप्तान ने कहा कि आप विशेष तौर पर तैयार की गई ऑस्ट्रेलिया में पिचों पर खेलकर स्पिन खेलना नहीं सीख सकते हैं. इसके साथ ही चैपल ने बल्लेबाजी रणनीति को लेकर भी ऑस्ट्रेलियाई टीम की आलोचना की.