ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर इयान हीली ने कहा है कि भारत दौरे पर अगर पिच पूरी तरह से स्पिनरों की मददगार हुई तो घरेलू टीम का पलड़ा भारी होगा, लेकिन अगर पिच बैटिंग और बॉलिंग के लिए अच्छी हुई तो उनकी टीम के पास जीत दर्ज करने का मौका होगा. बता दें कि दोनों टीमें चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में नौ फरवरी से नागपुर में आमने-सामने होंगी.
भारतीय बल्लेबाज हनुमा विहारी ने एक बार फिर अपने जज्बे से फैन्स का जीता दिल, टूटी कलाई से की बैटिंग
हीली ने एक कार्यक्रम में कहा, 'अगर वह ऐसी पिच तैयार करते हैं जो शुरुआत में बैटिंग के लिए अच्छी हों और खेल के आगे बढ़ने के साथ स्पिनरों की मददगार हों तो ऑस्ट्रेलिया के जीतने की संभावना अधिक होगी.' बता दें कि कंगारू टीम ने 2004 के बाद से भारत में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है.