आईसीसी ने टी-20 और वनडे के बाद साल 2022 की बेस्ट टेस्ट टीम का भी ऐलान कर दिया है. भारत की तरफ से सिर्फ ऋषभ पंत ही आईसीसी की टेस्ट टीम में जगह बना सके हैं.
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा चार खिलाड़ियों को टीम में रखा गया है. उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, पैट कमिंस और नाथन लायन को रखा गया है. इंग्लैंड की ओर से जॉनी बेयरस्टो, जेम्स एंडरसन और बेन स्टोक्स को टीम में जगह मिली है.
स्टोक्स को आईसीसी ने टीम की कमान भी सौंपी है.पाकिस्तान की तरफ से बाबर आजम, वेस्टइंडीज की ओर से क्रेग ब्रेथवेट और साउथ अफ्रीका टीम से तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को शामिल किया गया है.